क्वांटम युग
Quantum Era (क्वांटम युग) हमारी इस व्यापक दुनिया और उसकी क्रियाएँ कुछ भौतिक नियमों पर आधारित हैं , इसकी कल्पना एक वैज्ञानिक के अलावा किसी और व्यक्ति द्वारा कर पाना थोड़ा मुश्किल है। इन भौतिक नियमों की खोज तो गैलीलियो और न्यूटन के समय से ही प्रारंभ थी , पर उन्नीसवीं शताब्दी के शुरू होने से लेकर उसके अंत तक हमारे पास कई ऐसे नियम थे जो हमारी प्राकृतिक और भौतिक दुनिया के कार्य-कलापों की सही व्याख्या कर सकते थे। इनमें कई आज भी हमारी दुनिया को सफलतापूर्वक चला रहे हैं। चलती हुई गाड़ी से हमें कैसे उतरना है , सड़क को मोड़ देने के लिए Gradieant कितनी होनी चाहिए , बिल्डिंग बनाते हुए concrete की strength क्या होना चाहिए , कितने voltage से कितनी current बहनी चाहिए , हवाई जहाज के निर्माण में aerodynamic सिद्धांतों का कैसे पालन किया जाता है। इनमें से हर चीज के लिए हमारे पास सही-सही और ठोस उत्तर हैं। ‘ लगभग ’ या ‘ अनुमान ’ जैसे शब्दों का हमारी भौतिक दुनिया के नियमों से कोई वास्ता नहीं। वो दुनिया जो हमारी नजरों के सामने है , जिसकी क्रिया-कलापों ...