आंवला-एक रिसर्च
आंवला-एक रिसर्च
आंवला भारत का गज़ब का फल है।शायद ही कोई दूसरा फल इतना गुणकारी हो जितना आंवला है।इसके सेवन से कई रोगों से बचा जा सकता है। आंवला विटामिन सी का जबरदस्त भंडार है। साथ ही कई पौष्टिक तत्वों से लबालब भी है।अकेले आंवले में जितना विटामिन सी होता है दूसरे किसी फल में अब तक नहीं पाया गया है। ये बात लैब टेस्टिड है। एक सौ ग्राम ताजे हरे आंवले में आठ सौ मिलीग्राम विटामिन सी होता है। जो कि अमरुद से दौगुना और नीबू से बीस गुना ज्यादा है। एक खास बात और आंवले के सूखने पर भी इसका विटामिन सी नष्ट नहीं होता। यही एक ऐसा फल है जिसे कभी भी खाया जा सकता है। आंवले को अगर खाने का पक्का इरादा बना कर खाया जाए तो आप निश्चित तौर पर निरोग हो सकते हो। जैसे कि कुछ लोगों में शाराब पीने का एक खास गुण होता है...अगर उन्हें एक दिन शराब न मिले तो उनमें घबराहट हो जाती है...ठीक ऐसा ही दुर्गुण सभी को आंवला खाने के मामले में अपनाना चाहिए। फिर देखिए अपना स्वास्थ्य...शराब पीने की लत और आंवला खाने की लत का फर्क भी आप सभी को पता चल जाएगा। अब फिर से आंवले की रिसर्च पर आते हैं।
आंवला पीसकर पतला पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें। तीन-चार आंवले के रस को जूस में मिलाकर सुबह-सुबह पिएं। आंवले के साथ थोड़ा सा शहद मिलाकर खाने से गज़ब का फायदा होता है। इसके साथ ही आंवले के रस के साथ तीन-चार लहसुन की कलिया मिलाकर लेने से मुंह से संबंधित सभी तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। हां अगर दांत में केविटी या छेद हो गया है तो कुछ नहीं हो सकता लेकिन छेद होने से पहले नियमित आंवले का इस्तेमाल किया जाता रहे तो कभी भी दांतों में छेद होने की गुंजाइश नहीं रहेगी।
इसके अलावा ज्यादा पसीना आना रोकना आंवला अच्छी तरह से जानता है। भूख की कमी,कब्ज,मूत्र में जलन,हाथ पांव की त्वचा का फटना जैसी तक़लीफों को आंवला रोक देता है।
आंवले खाने से सुस्ती दूर हो जाती है साथ ही स्नायुमंडल पुष्ट होता है।
-वायु तक़लीफ
-जोड़ों का दर्द
-कमर दर्द
-थकावट
-दिल की कमजोरी
-फेफड़ों की कमजोरी
-मधुमेह(डायबटीज़)
ICMR
BHU
FRI
आंवला भारत का गज़ब का फल है।शायद ही कोई दूसरा फल इतना गुणकारी हो जितना आंवला है।इसके सेवन से कई रोगों से बचा जा सकता है। आंवला विटामिन सी का जबरदस्त भंडार है। साथ ही कई पौष्टिक तत्वों से लबालब भी है।अकेले आंवले में जितना विटामिन सी होता है दूसरे किसी फल में अब तक नहीं पाया गया है। ये बात लैब टेस्टिड है। एक सौ ग्राम ताजे हरे आंवले में आठ सौ मिलीग्राम विटामिन सी होता है। जो कि अमरुद से दौगुना और नीबू से बीस गुना ज्यादा है। एक खास बात और आंवले के सूखने पर भी इसका विटामिन सी नष्ट नहीं होता। यही एक ऐसा फल है जिसे कभी भी खाया जा सकता है। आंवले को अगर खाने का पक्का इरादा बना कर खाया जाए तो आप निश्चित तौर पर निरोग हो सकते हो। जैसे कि कुछ लोगों में शाराब पीने का एक खास गुण होता है...अगर उन्हें एक दिन शराब न मिले तो उनमें घबराहट हो जाती है...ठीक ऐसा ही दुर्गुण सभी को आंवला खाने के मामले में अपनाना चाहिए। फिर देखिए अपना स्वास्थ्य...शराब पीने की लत और आंवला खाने की लत का फर्क भी आप सभी को पता चल जाएगा। अब फिर से आंवले की रिसर्च पर आते हैं।
आंवला पीसकर पतला पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें। तीन-चार आंवले के रस को जूस में मिलाकर सुबह-सुबह पिएं। आंवले के साथ थोड़ा सा शहद मिलाकर खाने से गज़ब का फायदा होता है। इसके साथ ही आंवले के रस के साथ तीन-चार लहसुन की कलिया मिलाकर लेने से मुंह से संबंधित सभी तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। हां अगर दांत में केविटी या छेद हो गया है तो कुछ नहीं हो सकता लेकिन छेद होने से पहले नियमित आंवले का इस्तेमाल किया जाता रहे तो कभी भी दांतों में छेद होने की गुंजाइश नहीं रहेगी।
और अब सबसे अहम् बात आपके बालों और आंवले के संबंध की। अबतक की रिसर्च में पाया गया है कि वक्त से पहले बालों के सफेद होने को आंवला बिल्कुल रोक देता है। अगर बाल झड़ रहे हों तो उन्हें झड़ने नहीं देता। स्कल या खोपड़ी के खुश्क होने को रोकना आंवले का खास गुण है। बालों के पोषण के लिए जो तत्व चाहिए होते हैं उसकी आपूर्ति आंवला ही सबसे बेहतर ढंग से करता है। साथ ही अगर आपके बाल सफेद हो भी चुके हैं तो उन्हें वापस कुदरती तरीके से काले करने की अगर किसी के पास कोई ताक़त है तो वो केवल आंवला ही है।
इसके अलावा ज्यादा पसीना आना रोकना आंवला अच्छी तरह से जानता है। भूख की कमी,कब्ज,मूत्र में जलन,हाथ पांव की त्वचा का फटना जैसी तक़लीफों को आंवला रोक देता है।
आंवले खाने से सुस्ती दूर हो जाती है साथ ही स्नायुमंडल पुष्ट होता है।
-वायु तक़लीफ
-जोड़ों का दर्द
-कमर दर्द
-थकावट
-दिल की कमजोरी
-फेफड़ों की कमजोरी
-मधुमेह(डायबटीज़)
ये कुछ ऐसी तक़लीफें हैं जिनको आंवला दूर कर सकता है बशर्ते आंवला खाने का पक्का इरादा बना तो आपको ही बनाना होगा। आंवले के इस्तेमाल से रक्त वाहिनियों (खासकर कॉरनेरी आर्टरी)में लचक बनी रहती है। साथ ही खून में कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ने से भी आंवला रोक देता है।
इस लिहाज से हाई ब्लड प्रेशर और दिल के रोगियों के लिए आंवला बिल्कुल अमृत ही है। रिसर्च में ये भी पाया गया है कि जिन लोगों को एक या दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है वो अगर नियमित रुप से आंवला खाने लग जाएं तो आगे हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता। इसके लिए पिसा हुआ आंवला और आंवले का रस दोनों ही उपयोग किए जा सकते हैं।
आजकल जीवन की जिस तरह की रेलमपेल मची हुई है उसमें हम सभी मानसिक और शारीरिक तनाव के शिकार बने हुए हैं। इससे बचने के लिए कई तरह की दवाईयों को भी हम लोग लेते ही हैं। अब इन दवाईयों का विपरीत असर भी होता ही है। ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। ये भारतीय रिसर्च बताती है कि आंवला खाने से तनाव से सहज मुक्ति और अच्छी नींद आती है। यही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो आपके शरीर और मन को हल्का रखते हैं।
किसी इंसान के धीरे धीरे बदसूरत होने के पीछ जो सबसे बड़ा कारण शरीर में खून की कमी होता है। शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया। इस स्थिति में खून में मौजूद हिमोग्लोबिन कम हो जाता है। बस फिर क्या है आपका शरीर बेरौनक,चेहरा उदास हो जाता है। ऐसे मे काम आता है आंवला। आखिर आंवला खाने से होता क्या है..? दरअसल आंवला खाने से खून बढ़ता है...औऱ वो शुद्ध होता जाता है। जब रक्त कणिकाएं बढ़ जाएंगी तो चेहरे की खूबसूरती खूद-ब-खुद ही निखर आती है।
यानी कुलमिलाकर आपसे इस रिसर्च के ज़रिए मैं केवल यही कहना चाहता हूं कि आंवला एक ऐसा गुणकारी फल है जो कई रोगों से मुक्ति तो दिलाता ही है बल्कि सौंदर्यवर्धन की एक ऐसी बूटी है जिसके सेवन से शारीरिक व मानसिक शुद्धि होती है।
Research on Amla
Ref.आजकल जीवन की जिस तरह की रेलमपेल मची हुई है उसमें हम सभी मानसिक और शारीरिक तनाव के शिकार बने हुए हैं। इससे बचने के लिए कई तरह की दवाईयों को भी हम लोग लेते ही हैं। अब इन दवाईयों का विपरीत असर भी होता ही है। ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। ये भारतीय रिसर्च बताती है कि आंवला खाने से तनाव से सहज मुक्ति और अच्छी नींद आती है। यही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो आपके शरीर और मन को हल्का रखते हैं।
किसी इंसान के धीरे धीरे बदसूरत होने के पीछ जो सबसे बड़ा कारण शरीर में खून की कमी होता है। शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया। इस स्थिति में खून में मौजूद हिमोग्लोबिन कम हो जाता है। बस फिर क्या है आपका शरीर बेरौनक,चेहरा उदास हो जाता है। ऐसे मे काम आता है आंवला। आखिर आंवला खाने से होता क्या है..? दरअसल आंवला खाने से खून बढ़ता है...औऱ वो शुद्ध होता जाता है। जब रक्त कणिकाएं बढ़ जाएंगी तो चेहरे की खूबसूरती खूद-ब-खुद ही निखर आती है।
यानी कुलमिलाकर आपसे इस रिसर्च के ज़रिए मैं केवल यही कहना चाहता हूं कि आंवला एक ऐसा गुणकारी फल है जो कई रोगों से मुक्ति तो दिलाता ही है बल्कि सौंदर्यवर्धन की एक ऐसी बूटी है जिसके सेवन से शारीरिक व मानसिक शुद्धि होती है।
|
ICMR
BHU
FRI
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteDiscover a wide range of high-quality Panchgavya and Panchgavya Awla Product online in India at Deendayalkamdhenu, Shop Now! Gomay,cosmetic,fmcg Product
ReplyDelete