लखनऊ विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष (कॉफी टेबल बुक)
एक मनमोहक, सौंदर्य से भरपूर...परिश्रम से लालित्य की तरफ- है कमाल...
संपादक की दृष्टि कहां तक जा सकती है, कितने परतों को भेद सकती है। गहरे स्याह कोने से भी उजाला खींच लाती है। ये पुस्तक उसी की मिसाल बनकर मेरे सामने आई है। जिसे में शब्दों में पिरोने की नाकाम कोशिश जरूर कर रहा हूं। सालों बाद इस पेज पर आने का उद्देश्य भी यही है कि जिस मित्र ने 'शंभु का संवाद' ब्लॉग बनाया था, वह भी तो संपादक मंडल का सबल हस्ताक्षर जो है।
एक यूनिवर्सिटी के 100 जीवंत वर्ष |
''As we pondered over a fitting tribute, we wandered around with new eyes, seeking, searching. And then it hit us! We could not isolate, dissect, separate the university and its myriad aspects. Each nook, each cranny, each pillar, each dome, each lawn, the imposing wooden staircases, the class rooms with the century old wooden beams, the high vaulted classrooms, the domineering Tagore library, the rundown canteens, each part of this university reverberates with meaning and memories for us. As we are quite sure it does for the millions that have walked in its shadows.''
मुकुल श्रीवास्तव, गीतांजलि मिश्रा- संपादक
ये जो शब्द हैं इनकी गहराई में या तो आप डूब जाओ- जो कि आसान है लेकिन उतराओगे तभी तो पार पाओगे। वास्तव में मुकुल ने जब तक मेरे पास नया शब्द नहीं आ जाता तब तक मैं 'कमाल' शब्द को उधार लेने की इजाज़त चाहता हूं। हालांकि कमाल शब्द उतना मुकम्मल नहीं है जितना मुझे चाहिए। ख़ैर... लंबी गहरी सांस लेने के बाद अब मुझे लगता है मुकुल जैसा मित्र होना सौभाग्य की बात तो है।
तस्वीरों को देखकर लगता है इनमें मूवमेंट है। जब एक स्थिर चित्र चलायमान दिखने लगता है तो हमें समझ जाना चाहिए कि सिद्धांतों को स्थूलता में नहीं बल्कि व्यापकता में ही देखा जा सकता है। उसे छोटा करके देखना अन्याय है नाइंसाफी है। जो मेरे लिए नामुमकिन की कैटेगरी तक में जाता है।
पुस्तक में सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक और पोस्ट मॉर्डन सोच की झलक मानसिक सुकून तो देती ही है। और ऐसा हो भी क्यों न?
हालांकि में पुराने घिसे-पिटे शब्दों को बेधड़क इस्तेमाल करता हूं, ये पता होते हुए भी कि अब इनमें वह व्यंजना नहीं है जो कभी इसके जन्म के समय रही होगी। बकौल मुकुल हमें आधुनिक पीढ़ी नए शब्द और शब्दावली सहज ही उपलब्ध करा देती है जो पुराने शब्दोंं को रिप्लेस कर देते हैं।
हालांकि में पुराने घिसे-पिटे शब्दों को बेधड़क इस्तेमाल करता हूं, ये पता होते हुए भी कि अब इनमें वह व्यंजना नहीं है जो कभी इसके जन्म के समय रही होगी। बकौल मुकुल हमें आधुनिक पीढ़ी नए शब्द और शब्दावली सहज ही उपलब्ध करा देती है जो पुराने शब्दोंं को रिप्लेस कर देते हैं।
मुकुल और उसकी पूरी टीम इसलिए बधाई की पात्र है क्योंकि इस टीम ने इस किताब में कुछ भी अनावश्यक घुसेड़ा नहीं है। सब्जी में जितना नमक चाहिए उतना ही रहने दिया है। यही विवेक किसी भी टीम को पूर्ण बनाती है।
सार्थक और सही दिशा में परिश्रम करने के लिए लिए पूरी टीम को मेरा सलाम, मेरा अभिवादन स्वीकार कीजिए....आपका शंभु नाथ
Comments
Post a Comment