अब नहीं आएंगे भूकंप ?
क्या धरती से भूकंप को खत्म किया जा सकता है ?
क्या भूकंप की तबाही से लाखों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकता है ?
क्या अरबों रुपयों के नक़सान को किसी भी तरह से रोका जा सकता है ?
क्या भूकंप के खौफ़ को छू मंतर किया जा सकता है ?
और इन सबसे बड़ा सवाल क्या भूकंप के आने से पहले ही उसकी विनाशकारी ऊर्जा को क़ैद करके
बिजली में तब्दील किया जा सकता है ?
अगर ऐसा हो जाता है तो ये तय है कि भूकंप गुज़रे ज़माने की बात बनाया जा सकता है।
जल्द ही इसी विषय को मैं आपके सामने लेकर आने वाला हूं...
Comments
Post a Comment