तीसरी कड़ी... दोस्ती के 25 साल Silver Jubilee Year 1990-2015 दूसरी कड़ी से जारी... पिछले 25 साल के इस दोस्ती के सफर में मेरे सबसे प्रिय दोस्त गिरि का जिक्र मैंने किया, गिरि से मेरी दोस्ती बिल्कुल कृष्ण-सुदामा वाली रही है, गिरि ने मुझे कभी व्यक्तिगत तौर पर अभाव का एहसास नहीं होने दिया, गिरि ने ही इस फोटो के पैसे दिए थे यही गिरि की एक दोस्त के नाते सबसे भावुक करने वाली बात है, जो मुझे आज भी भावुक कर देती है... हालांकि वो अभाव जीवन में चलते हुए धीरे-धीरे समाप्त हो गया, लेकिन गिरि से वो वाला नाता कभी खत्म नहीं हुआ... आज भी गिरि मेरे लिए किसी अभिभावक से कम नहीं है... मैं चाहता हूं गिरि हमेशा मेरा अभिभावक बना रहे... इस पड़ाव में कई दोस्त अपनी बड़ी-बड़ी भूमिका के लिए हमेशा जाने जाएंगे, कपिल कपूर-एक अच्छा दोस्त तो साबित हुआ, लेकिन उतना बेहतर मैनेजर साबित इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि गिरि से कपिल का झगड़ा उत्तरकाशी आपदा ट्रिप पर एक छोटी सी बात को लेकर हुआ, जिसकों टाला जा सकता था हालांकि उसके बाद कपिल कपूर ने खुद को...